लाइब्रेरी में जोड़ें

लव स्टोरी ऑफ सोना-8

लव स्टोरी ऑफ सोना(पार्ट-8)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~

मुश्किल से अभी आधे घंटे ही बीते थे, कि सोना के फोन की रिंगटोन बजने लगी-

"तेरी मेरी..मेरी तेरी... प्रेम कहानी है मुश्किल..दो लफ्जो में ये बयां ना हो पाए..!"

रघुनाथ- ये तुमने अपनी रिंगटोन में  कौन सा गाना लगा रखा है..? इस गाने को बदलो..!

सोना-पापा यह मेरा फोन है, और आप बार-बार मेरे फोन को उठा लेते हैं..! ईट्स नॉट फेयर..!

और इसका जवाब फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत ने दिया- "यस बेबी.. इट्स नॉट फेयर..! क्योंकि मुझे  भी बात तुमसे करना है, तुम्हारे पापा से नहीं.. क्योंकि तुम्हारा पापा  हमेशा उल्टा बोलता है..!

सोना-डोंट बी एंग्री सर..! क्योंकि हर बच्चे के पापा ऐसे ही होते हैं. ! क्योंकि वो बच्चों को हमेशा बच्चा ही समझते हैं. ! उन्हें एडल्ट होने ही नहीं देते..!

श्रीकांत-यू आर राइट बेबी..! क्योंकि मैं भी अपनी एडल्ट बेबी को बच्चा ही समझता हूं..!

सोना-इट मींस यू आर मैरिड..! मैं तो कुछ और ही सोची थी..!

श्रीकांत- क्या सोचा था.?

सोना-सोचा था कि  आप अनमैरिड और हैंडसम हो..! बट इट्स ओके। आपकी बेटी कितनी बड़ी है..?

श्रीकांत-मैं अनमैरिड तो नहीं हूं लेकिन हैंडसम जरूर हूं। और मेरी बेबी अभी स्वीट सिक्सटीन है..!

सोना-आप झूठ बोल रहे हो अंकल जी, क्योंकि अभी आपने कहा,  कि आप भी अपनी एडल्ट बेबी को अभी बच्चा ही समझता है।

श्रीकांत-ओह सॉरी यार। एक्चुअली 16 पर आकर लड़कियों की ऐज रुक जाती है। वैसे उसकी सही उम्र 22 है..!

सोना- हा हा हा हा ..! वैसे सर आपने गलत नहीं कहा.! क्योंकि लड़कियों की 16 की उम्र सबसे बेहतरीन उम्र होती है..!

श्रीकांत- मैं समझा नहीं..?

सोना-मेरा मतलब यह है,  कि लड़कियों की उम्र 16-17 के आगे  बहुत धीरे-धीरे बढ़ती है..!

श्रीकांत- "हा हा हा हा..! बहुत सही कहा तुमने..!

सोना-मैं हमेशा सही बोलती हूं.. और मेरी बातें हमेशा सही होती हैं..!

श्रीकांत-तभी तो मैंने सोचा है कि एक बार तुम पर भी अपना दांव चला लेता हूं । मतलब मुझे तुम्हारी शर्त मंजूर है..!

सोना-फिर तो आप अभी से अपनी फिल्म को सुपर डुपर हिट होने का सपना देखना शुरू कर दो..! और यह मान लो, कि जेब से ₹11 करोड़ तो गए तुम्हारे..! जिसमें से एक करोड़ तुम्हें अभी एडवांस में मेरे अकाउंट में भेजना है।

श्रीकांत-सिर्फ 11 नहीं 21 करोड़ भी तुम्हारे अकाउंट में भेज दूंगा मैं, अगर मेरी फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती है और तुम्हारा आईडिया काम कर जाता है..!

सोना- ओके तो एक करोड़ रूपया तुम मेरे के अकाउंट में जल्दी से भेजो और मैं अपना अकाउंट नंबर अभी व्हाट्सएप करती हूं। और हां,  21 करोड़ का रोकड़ा भी देने को तैयार रखना, क्योंकि मैं बहुत जिद्दी लड़की हूं और जो ठान लेती हूं..वो पूरा करके ही रहती हूं..!

श्रीकांत-ओके तुम बेफिक्र रहो और अपना व्हाट्सएप नंबर भेजो। मैं अभी एक करोड़ रुपए ट्रांसफर करता हूं।

सोना-ओके। वेट फॉर वन मिनट।।

और सोना ने फटाफट अपना अकाउंट नंबर श्रीकांत को व्हाट्सएप पर सेंड कर दिया।

श्रीकांत-ओके अभी आधे घंटे में तुम्हारे अकाउंट में एक करोड़ आ जाएगा..!  लेकिन बेबी धोखा नहीं होना चाहिए..!

सोना-आगे से भूलकर भी धोखा जैसे लफ्ज़ का इस्तेमाल न करना और किसी से गलती से भी ये न कहना,  कि मालूम नहीं अगली फिल्म तुम्हारी हिट होगी या नहीं।

फिलहाल मेरा फार्मूला नंबर एक के ज़रूरी पॉइंट्स नोट कर लो-

1-अगले सप्ताह संडे के दिन तुमने मुंबई के ताज होटल में पार्टी रखनी है।

2- इस पार्टी में तुमने पत्रकारों को बताना है कि कि बॉलीवुड में एक नई अभिनेत्री "सोना" का धमाका होना है, जो पूरे ब्रह्मांड की सर्वाधिक सुंदरी लड़की है। और उस नई हीरोइन को तुमने 11 करोड़ में साइन किया है और एक करोड़ का साइनिंग अमाउंट भी उसे दे दिया है..!

3-मेरे को मुंबई का फ्लाइट टिकट मेरे नाम से बनवा कर भेज देना। और मैं पार्टी शुरू होने के 1 घंटे बाद आऊंगी। और मुझको एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए तुम अपनी कार भेजोगे।

4-मुंबई में मेरे रुकने का इंतजाम ताज होटल में ही करोगे..!

और मेरे इस पहले टिप का परिणाम तुम्हारे को दूसरे दिन ही नजर आ जाएगा, जब बिना एक पैसा खर्च किए सिर्फ हिंदुस्तान  ही नहीं, बल्कि विश्व के सभी प्रमुख अखबारों में तुम्हारी इस आने वाली फिल्म के बारे में सचित्र समाचार छपेगा..! और मैं पहले दिन ही बॉलीवुड की चहेती  हीरोइन बन जाऊंगी..!

और तेरी इस नई फिल्म का इतना विज्ञापन हो जाएगा, जितना विज्ञापन 1-करोड़ रुपए खर्च करके भी तू नहीं कर सकेगा..! और मेरी इस योजना से एक करोड़ से ज़्यादा का फायदा तो तुझको पहले दिन ही हो जाएगा..! और फिर देखना, कि आगे आगे मैं क्या करती हूं..!

श्रीकांत-"गजब..! तू तो वास्तव में कमाल की लड़की है..! इतनी बड़ी रकम तुझको देने में पहले मैं थोड़ा डर रहा था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मैंने तुझसे कॉन्ट्रेक्ट कर के कोई गलती नहीं की..! अब तू अपने बारे में पूरा डिटेल मेरे को भेज दे। मैं साइनिंग अमाउंट के साथ साथ फ्लाइट का टिकट भी तुझको भिजवा देता हूं।

सोना-ओके बाय

श्रीकांत-बॉय..!

सोना-पापा, यू आर डिफीटेड नाऊ..!  आपकी जितनी पूंजी आपकी पूरी फैक्ट्री में लगी है, उतनी पूंजी अभी मेरे अकाउंट में आधे घंटे में आ जाएगी..! पूरे पूरे एक करोड़ रुपए. ! और मुंबई आने जाने का फ्लाइट का खर्चा और मेरे  ताज होटल पर ठहरने और खाने-पीने का खर्चा ये सब मेरा प्रोड्यूसर उठाएगा..!

रघुनाथ जी को जब सोना ने बताया,  कि उसकी डीलिंग फाइनल हो गई है और अभी थोड़ी देर में उसके अकाउंट में एक करोड़ रुपए और फ्लाइट की टिकट भी आ जाएंगे,  तो इन बातों को सुनकर वो दंग रह गए.. और उनका  मुंह खुला का खुला रह गया..!

सोना ने आगे कहा-"और आप बोलते थे कि वो एक लाख भी मुझको नहीं देगा, और कितनी गंदी बात बोली थी आपने कि वो मेरे को यूज कर फेंक देगा..! लेकिन आपकी ये सारी बातें गलत सिद्ध हो गई. !

अब आप देखना, कि कुछ ही दिन में  आपकी  बेटी  बॉलीवुड मैं नंबर वन स्टार के रूप में जानी जाएगी  और फिल्म फेयर जैसे तमाम पुरस्कार उसकी झोली में होंगे..!
👰👰😀😀😀😀😀

~विजय कांत वर्मा

   21
5 Comments

Khan sss

29-Nov-2021 07:49 PM

Fantastic

Reply

Miss Lipsa

30-Aug-2021 03:55 PM

Super

Reply

Sana khan

28-Aug-2021 05:04 PM

Nyc story

Reply